Edit Photoshop(PSD) file without using Photoshop

क्या क्या क्या ??? फोटोशॉप  नहीं है , फिर भी फोटोशॉप की फाइल एडिट करें - ऑनलाइन 

जैसा की आप सब जानते है की फोटोशॉप का इस्तेमाल करना हर किसी को नहीं आता, बहुत से लोग इसे इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन सॉफ्टवेयर के काफी सारे अलग अलग ऑप्शन्स को देखकर कंफ्यूज हो जाते है

इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम एक ऐसे सॉफ्टवेयर की जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप भी किसी भी फोटोशॉप (.PSD) फाइल को ऑनलाइन बिना सॉफ्टवेयर के एडिट और डिज़ाइन कर सकते हैं 




चलिए आपको बता देते हैं - Photopea जी Photopea इसी की मदद से आप किसी भी फोटोशॉप फाइल को ऑनलाइन एडिट और डिज़ाइन कर सकते है



इसमें जैसा की आप देख पा रहें है की इसका कुछ कुछ लेआउट बिल्कुल फोटोशॉप की तरह ही हैं 
तो आपने इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर को तो ओपन कर लिया अब ? फोटोशॉप फाइल कहा से लाए !

अगर आपके पास पहले से कोई फाइल है जिसे आप एडिट करना चाहते है तो तब तो आपको सिर्फ उस फाइल को इसमें सीधे ओपन कर लेना है 


जब आप अपनी फाइल इसमें खोल लेंगे तब ये कुछ ऐसा दिखेगा -



फाइल ओपन होने के बाद आपको यहाँ राइट में उस फाइल में कितनी लेयर्स हैं वो दिखाई दे रही हैं 
इन्ही लेयर्स में उस फाइल के फॉण्ट, ग्राफ़िक और बाकी डिज़ाइन पार्ट हैं , आपको बस अपने मन के मुताबित इनमे परिवर्तन करते जाने हैं जबतक आपको आपका डिज़ाइन बनता हुआ नहीं दिखता

जब आप अपने बने हुए डिज़ाइन से खुश हो तब सीधा आपको उस डिज़ाइन को सेव करलेना है 
अब आप चाहो तो उसे किसी भी फॉर्मेट में सेव कर सकते हे हैं (PNG, JPG, PDF )



देखा कितना आसान हैं बिना सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किए भी आप फोटोशॉप की फाइल को डिज़ाइन कर सकते हैं 

ये तो बात हुई जब आपके पास पहले से कोई फाइल है उसे एडिट करने की लेकिन उनका क्या जिनके पास न तो सॉफ्टवेयर है और न ही कोई फोटोशॉप फाइल ?

तो अब.... 

अरे घबराइए मत - इसका भी एक जबरदस्त इलाज है 

गूगल पर जाइये और वह सर्च कीजिये - Freepik



आपको बता दें की यह वेबसाइट फ्री और पेड दोनों के लिए डिज़ाइन उपलब्ध कराती हैं 



यहाँ पर जाकर आपको बस किस डिज़ाइन के लिए फाइल चाहिए उसे सर्च करना हैं 
सर्च करने पर आपको पहले से बने हुए डिज़ाइन - जो इन्ही के प्रोफेशनल डिज़ाइनर द्वारा बने होते हैं उन्हें आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं 




आपको बस इतना ध्यान रखना हैं की आपको फ़िल्टर में जाकर उस फाइल का फॉर्मेट सेलेक्ट करना हैं जैसा की ऊपर फोटो में  दिखाया हुआ हैं इनमे बहुत से डिज़ाइन आपको फ्री वाले मिल जायँगे और काफी ऐसे भी होंगे जो फ्री में न हो. 

चिंता की बात नहीं हैं बिना सॉफ्टवेयर के जब आपको इतना सब मिल रहा है तो क्यों ज़्यादा सोचना 

बस डिज़ाइन डाउनलोड करिये और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में जाकर एडिट करिये।








Previous
Next Post »